खरसावां : बुधवार को पंजाब में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बाधित करने के खिलाफ भाजपाईयों ने खरसावां के चांदनी चौक में मशाल जुलूस निकाला. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालते हुए कांग्रेस पार्टी व पंजाब के चन्ना सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को कांग्रेस पार्टी एवं वर्तमान की पंजाब सरकार एक षड्यंत्र के तहत न केवल प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया, बल्कि उनकी हत्या की भी साजिश रची गई. इस घटना के विरोध स्वरूप भाजपा की ओर से कांग्रेस एवं चन्नी सरकार के खिलाफ एक मशाल जुलूस निकाला गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने हर चीज के विरोध करने की राजनीतिक में यह भी भुल गये है कि प्रधानमंत्री का पद एक संवैधिक पद है. इस दौरान मुख्य रुप से सुशील षाडंगी, अभिषेक आचार्या, दुलाल स्वांसी. मुजाहिद खान, लाल सिंह सोय, प्रदीप सिंहदेव, विवेका प्रधान, विश्वजीत प्रधान, कमल साहू, कृष्णा महतो, राजेंद्र प्रधान, युधिष्ठीर प्रधान, सुभाष चंद्र महतो, देव महतो, विषकंठ प्रधान, दुर्योधन प्रमाणिक, रमेश महतो, धर्मेंद्र प्रधान, प्रशांत महतो, होपना सोरेन, नयन नायक, पिंटु राय, आकाश तापे आदि उपस्थित थे.