राँची: राँची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र से तीन दिन से लापता व्यक्ति का कुएं से शव बरामद हुआ है। गुरुवार की सुबह बीते 2 जनवरी से लापता समीम अंसारी का शव एक कुएं से बरामद किया गया है। शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले में शमीम अंसारी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शमीम पिठोरिया थाना क्षेत्र के कानन्दू गांव का रहने वाला था।
बीते 2 जनवरी से लापता होने के बाद समीम अंसारी के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, इसको लेकर पिठोरिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन समीम अंसारी का कोई पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद बुधवार को पुलिस की टीम ने शमीम अंसारी की तालाब के आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन इस दौरान शमीम अंसारी का फटा हुआ शर्ट और चप्पल बरामद हुआ था। लेकिन समीम अंसारी का शव बरामद नहीं हो सका था। आज शमीम अंसारी को तालाब में ढूंढने एनडीआरएफ की टीम आने वाली थी, इसी दौरान गुरुवार को समीम अंसारी का शव एक कुएं से बरामद हुआ।