जमशेदपुर में चोरों ने बीती रात बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब गेट के समीप पंजाब होटल में चोरी का प्रयास किया, हालांकि चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके. चोर दुकान का ताला तोड़कर भीतर जरूर प्रवेश किया, मगर किसी सामान को ले जा पाने में असफल रहे. दुकान मालिक के अनुसार उन्हें किसी ने दुकान का ताला टूटे होने की जानकारी दी. पहुंचने पर पाया, कि दुकान के अंदर रखे सभी सामान सुरक्षित हैं. इसकी जानकारी बर्मामाइंस थाना पुलिस को दे दी गई है.