राजनगर थाना पुलिस ने रुंगटा माइन्स से 29 टन सरिया गायब करने के मामले में बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के नवा डीह से ट्रक मालिक अखिलेश कुमार को दस टन सरिया के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया, कि पटना स्टील ट्रेडर्स में कार्यरत रविकांत पांडेय के लिखित शिकायत के आधार पर एक टीम गठित करते हुए मामले का अनुसंधान किया गया। इसी क्रम में ट्रक के मालिक अखिलेश कुमार के घर पर छापेमारी की गई।जहां से 10 टन सरिया बरामद किया गया है. उन्होंने बताया, कि बाकी सरिया अखिलेश कुमार ने अपने नवनिर्मित मकान में लगाने की बात कही है।राजनगर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर गायब हुए 29 टन सरिया में शामिल अभियुक्तों पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। छापामारी टीम में पु.अ.नि. राहुल कुणाल, कन्हैया कुमार एवं शास्त्र बल का काफी सराहनीय कार्य रहा।
सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट