रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
तमाड़ थाना क्षेत्र में लगभग एक एकड़ जमीन पर किए गए गांजा के फसलों को तमाड़ पुलिस ने नष्ट कर दिया। तमाड़ थाना प्रभारी ने बताया की बढ़ावा बुरुडी ऐसे कई, गांवों में गांजा की खेती किए जाने कि गुप्त सूचना रांची एसएसपी को थी। उनके दिशा निर्देश पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम उक्त गांवों में पहुंची और गांजा के फसलों को नष्ट किया। थाना प्रभारी ने बताया कि खेती किन किसानों द्वारा की गई थी, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस खेती करने वाले किसनों की पता लगा रही है।