कोडरमा: कोडरमा जिले में कोरोना का विस्फोट ,24 घण्टे में 152 मरीज मिले, झारखंड बिहार बॉर्डर पर नही हो रहा है कोविड जांच

Spread the love

कोडरमा जिले में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रहा,एकबार फिर कोरोना का बिस्फोट कोडरमा में हुआ है,4 जनवरी को 152 संक्रमित मरीज पॉजिटिव पाए गए है, इसके बाबजूद टेस्टिंग की व्यवस्था मुकम्मल नही है।खासकर बिहार से आनेवाले लोगों के लिए कोविड टेस्ट की व्यवस्था, बॉर्डर इलाके में नही दिख रही। पिछली बार बाघीटांड़ स्थित चेकनाका पर पुलिस व्यवस्था के साथ मेडिकल टीम जांच करती थी, लेकिन इसबार बाघीटांड़ चेकनाका सुनसान है। बिहार से आनेवाली वाहने सरपट घाटी होकर झारखण्ड प्रवेश कर रही है। आपको बतादें की कोडरमा में जो भी कोविड पॉजिटिव मिल रहे, उनका ट्रेवलिंग हिस्ट्री सामने आ रहा, इसके बाबजूद बॉर्डर इलाके में जिला प्रशासन, खासकर स्वास्थ विभाग सुस्त दिख रही है, प्रशासन की सुस्ती,कही भारी ना पड़ जाए। इधर डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि बॉर्डर इलाके समेत चेकिंग पॉइंट पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर टेस्टिंग और वक्सिनेट सर्टिफिकेट की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *