राज्य सरकार द्वारा कोरोना को नियंत्रण में करने हेतु मंगलवार से कई तरह की पाबंदियां लागू की गई है, जिसमें पार्कों को बंद किये जाने का आदेश है, बावजूद इसके जमशेदपुर शहरवासी कोरोना को बढ़ाने में आमादा है, शहर का प्रसिद्ध जुबली पार्क में मंगलवार को गेट खुलते ही लोगों की भीड़ पार्क में इकट्ठा होने लगी जिसपर प्रसशनिक पदाधिकारीयों ने करवाई की।
गौरतलब हो कि शहर के जुबली पार्क के बीच से होकर गुजरने वाली सड़क साकची को सर्किट हाउस इलाका और सोनारी को जोड़ती है, जिस कारण पार्क के मुख्य सड़क को चालू रखने हेतु गेट को खोल दिया गया हालांकि पहले सुबह के वक्त इसे बंद रखा गया था, लेकिन जैसे ही गेट मुख्य सड़क से आवागमन के लिए खुला लोग इसका नाजायज़ फ़ायदा उठाने लगे और पार्क में घुस कर घूमते फिरते और पिकनिक मानते नजर आए , इसकी खबर जैसे ही प्रसाशन को मिली प्रसाशन ने इसपर त्वरित करवाई की, जमशेदपुर अक्षेस की टीम तथा जिले के ए.डी. एम नंद किशोर लाल पुलिस टीम के साथ पार्क में पहुँची और लोगों को खदेड़ने चालू कर दिया, तब जाकर पार्क खाली हुई , बातचीत के क्रम में ए. डी. एम नंद किशोर लाल ने कहा कि आगामी 15 तारिक तक कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु पाबंदियां लगाई गई है, और आम जनता को इस बात को समझने की जरूरत है तभी जाकर हम एक बार फिर से कोरोना को रोकने में सफल होंगे , आज पहले दिन केवल यहां चेतावनी दी गई है, कल से जो भी वाहन पार्क में खड़ी होगी उसको पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाएगा और पार्क में लोग पाए जाने पर उन्हें भी फाइन किया जाएगा।