जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत काशीडीह लाइन नंबर 3 निवासी सुमन कुमारी सास राजो बाई द्वारा प्रताड़ित करने और मारपीट करने के बाद मंगलवार को साकची थाना में शिकायत करने पहुंची. सुमन ने बताया कि उसकी शादी साल 2013 में दीपक कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही जेठ और जेठानी के साथ सास उसे प्रताड़ित करती है. सास अपने दो बेटे ओम प्रकाश और देव प्रकाश को ही हिस्सा देती है पर उनके पति को हिस्सा नहीं दिया जाता. दो साल से वे लोग थाने में शिकायत कर रहे है. एसपी से भी मामले को लेकर शिकायत की गई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. बीती रात सास और जेठ द्वारा मारपीट की गई. सास के द्वारा जो भी किराया आता है उसे दो भाइयों के बीच बांट दिया जाता है पर उसमें से उनके पति को कोई हिस्सा नहीं दिया जाता. उनके पति मजदूरी कर घर चलाते है. सोमवार रात को सभी के द्वारा मारपीट की गई जिसके बाद उन्होने एमजीएम अस्पताल में अपना इलाज करवाया.