जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन की ओर से यूनियन के अधीन चलने वाली गाड़ियों में चोरी और ड्राइवर के साथ आए दिन हो रहे मारपीट जैसी घटनाओं को लेकर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सिदगोड़ा थाना प्रभारी से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा

Spread the love

जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन की ओर से यूनियन के अधीन चलने वाली गाड़ियों में चोरी और ड्राइवर के साथ आए दिन हो रहे मारपीट जैसी घटनाओं को लेकर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सिदगोड़ा थाना प्रभारी से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. इसके माध्यम से यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने बताया, कि यूनियन के अधीन चलने वाली गाड़ियों के शीशे तोड़े जा रहे हैं, और ड्राइवरों के साथ मारपीट की जा रही है. उनसे पैसे भी छीने जा रहे हैं. उन्होंने बताया, कि सीआरएम बारा, टाटा रायसन रोड, टिमकन रोड और सीआरएम बारा पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से बैटरी, सेल्फ टर्मिनल, जैक रॉड और पाना की आए दिन चोरियां हो रही है. यहां तक कि चालक और खलासी द्वारा विरोध करने पर मारपीट और चिंताई जैसी घटनाएं भी हो रही है, जिससे चालक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और गाड़ियों के मालिकों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन के साथ सीआरएम बारा और टाटा रायसन मैनेजमेंट को भी मामले से अवगत करा दिया गया है. साथ ही चेतावनी दिया कि अगर जल्द इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगती है तो यूनिनय उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *