रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no – 9113773766
पोटका : लंबे इन्तेज़ार के बाद जैसे ही वैक्सीन स्कूल पहुंचा वैसे ही 15 प्लस के किशोरों में काफी उत्साह देखने को मिल रही थी | सुबह के 8:00 बजे से ही बच्चे लंबी-लंबी कतारें लगाकर खड़े थे, वैक्सीन आने में दो घंटे का विलंब हुआ | प्रधानाध्यापक नरेंद्र सीट ने बताया कि प्लस टू विद्या निकेतन उच्च विद्यालय में 1076 बच्चे होने तथा 300 वैक्सीन का स्लॉट मिलने से किशोरों में लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही थी, वैक्सीन विलंब से आने से 300 स्लॉट भी खत्म नहीं हो पाया वहीं सैकड़ों किशोरों को वापस लौटना पड़ा वही विद्या भारती इंग्लिश स्कूल में 300 वैक्सिंन के स्लॉट दिए थे | जिसमें विद्यालय में कुल बच्चे की संख्या लगभग 150 होने से 120 बच्चे उपस्थित थे, जिनका वैक्सीनेशन हो पाया |
आठवीं के अनुराधा पांडा ने कहा कि कोरोना से बहुत सारे अपने परिचित काल के गाल में समा चुके हैं और हम लोग किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं इसलिए जैसे ही वैक्सीन आया मैंने फर्स्ट डोज लेकर सुरक्षित हो गए |
वर्ग 8 की रेणु भगत कहा कि हम सबों को वैक्सीन लेना चाहिए वैक्सीन लेने से पहले कुछ डर सा लग रहा था | मगर वैक्सीन लेने के बाद कुछ भी पता नहीं चला मैं अपनी सहेलियों को बताऊंगी कि वह भी जल्द से जल्द वैक्सीन लेकर अपने आप को सुरक्षित करें |
