झारखंड सरकार द्वारा नियोजन निति में मैथली भाषा को शामिल नहीं करने पर गुस्साए मिथिला नवयुवक संघ के द्वारा जुगसलाई चौक के पास शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार से अपील की है कि नियोजन निति में मैथली भाषा को भी शामिल किया जाए. मैथली भाषा को नियोजन निति से हटाने से भाषा का अपमान भी हुआ है जबकि मैथली भाषा एक प्राचीन भाषा है. संघ के शंकर कुमार पाठक ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा मैथली भाषा को नियोजन निति में जोड़ा जाए. वहीं शिवचंद्र झा ने कहा कि भारत सरकार की आंठवी सूची में भी मैथली भाषा को जगह दी गई है तो झारखंड सरकार इसे क्यों नहीं शामिल कर रही है. सरकार अगर मैथली को नियोजन निति में शामिल नहीं करेगी तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा.