जमशेदपुर: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारियों ने मेडिकल इंश्योरेंस को लेकर को विशेष बैठक

Spread the love


झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने रविवार को साकची थाना परिसर स्थित सभागार में केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड में कार्यरत पुलिस कर्मियों को मेडिकल की सुविधा उपलब्ध करवाना था. इस दौरान इस विषय पर गहन चर्चा की गई. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में पुलिस कर्मियों को एक हजार रुपए मेडिकल के लिए दिया जाता है. इस बीच अगर कोई भी कर्मी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाता है तो उसे इलाज करवाने के काफी खर्च करना पड़ता है. इस बैठक में यह तय किया गया है कि इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर एक मेडिकल इंश्योरेंस शुरू करने की योजना है जिसके तहत पुलिस कर्मी के परिवार की तीन पीढ़ी यानी छह लोगों का पांच लाख तक का बीमा किया जाएगा. ये योजना लगभग पूरी हो चुकी है. इसको लेकर पूरे झारखंड में बैठक का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस कर्मियों द्वारा आठ घंटे की ड्यूटी के बारे में बताया कि फिलहाल झारखंड में पुलिस कर्मियों की कमी है. जल्द ही इस पर भी काम शुरू किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय राम, वरीय प्रांतीय संयुक्त सचिव मो महताब आलम, संगठन सचिव अंजनी प्रसाद, परिक्षित्रीय मंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय मंत्री रेल धनबाद विपिन बिहारी सिंह, जमशेदपुर शाखा अध्यक्ष रफेल मुर्मू, मंत्री गोपाल पांडे, सरायकेला शाखा, चाईबासा शाखा, रेल जमशेदपुर, सीटीसी मुसाबनी, जैप 6, आईआरबी के अलावा सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *