
इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार एवं धारदार चापड़ को जब्त किया हैँ, सिटी एसपी कुमार शिवाशिश ने मामले का खुलासा करते हुए कहा की बाग़बेड़ा थाना को 15 दिसंबर को संध्या काल में गुप्त सुचना मिली थी की कुछ आपराधिक प्रवृत्तिं के लोग संजय नगर नाला के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु जुटे हैँ, इसपर पुलिस ने मौके पर त्वरित छापेमारी की जहां से पुलिस ने मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद राज, मोहम्मद समीर को गिरफ्तार किया, इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो जिन्दा गोली और एक लोहे का धारदार चापड़ जब्त किया हैँ, गिरफ्त में आये तीनों ही अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा हैँ, फिलहाल पुलिस ने तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैँ.
