
साथ ही मजदूरों को उचित अधिकार देने की मांग उठाई हैँ, यूनियन के महासचिव अम्बुज ठाकुर ने बताया की मजदूरों को उनके तकनिकी ज्ञान के आधार पर चार श्रेणीयों में बांटकर उनके वेतन का भुगतान किया जाये, बोनस का भुगतान प्रति वर्ष किया जाये, साथ ही टाटा पावर ने जो स्थाईकरण की प्रक्रिया शुरू की हैँ, उसमे वर्षो से कंपनी में कार्य कर रहे मजदूरों को भी शामिल करने की मांग इन्होने उठाई हैँ.
