
साईं कॉम्प्लेक्स के थर्ड फ्लोर पर रहने वाले नीतीश कुमार के फ्लैट का ताला तोड़कर बदमाशों ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद की चोरी कर ली. इसके साथ ही फ्लैट में जमकर तोड़फोड़ की गई. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. पीड़ित नीतीश कुमार ने इस मामले में आदित्यपुर निवासी अशोक कुमार मांझी, मानगो के दीपक गुप्ता समेत 10-15 अज्ञात लोगों पर रंगदारी नहीं देने पर चोरी और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने एमजीएम थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.नीतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि वे मूल रूप से लातेहार जिले के रहने वाले हैं और पिछले सात वर्षों से बालीगुमा साईं कॉम्प्लेक्स में रह रहे हैं. वे अपने फ्लैट से “एनके इंटरप्राइजेज” नामक कंपनी का संचालन करते हैं, जिसके माध्यम से ऑनलाइन हाइवा, पोकलेन समेत अन्य भारी वाहनों की खरीद-बिक्री का कारोबार होता है. उनका आरोप है कि पिछले तीन-चार दिनों से अशोक मांझी नामक व्यक्ति लगातार फोन कर उनसे रंगदारी की मांग कर रहा था. रंगदारी देने से इनकार करने पर उन्हें घर से उठवा लेने की धमकी भी दी गई थी.नीतीश कुमार के अनुसार, धमकियों से परेशान होकर उन्होंने रविवार शाम करीब सात बजे साकची में मिलने के लिए अशोक मांझी को बुलाया था, लेकिन किसी जरूरी काम में व्यस्त होने के कारण वे वहां नहीं पहुंच सके. इसके कुछ ही घंटों बाद सोसायटी में रहने वाले अन्य लोगों ने फोन कर सूचना दी कि कुछ लोग उनके फ्लैट में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. बताया गया कि सभी बदमाश तीन बिहार नंबर की स्कॉर्पियो और एक झारखंड नंबर की सफारी गाड़ी से आए थे.सूचना मिलते ही नीतीश कुमार फ्लैट पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित का कहना है कि फ्लैट में तोड़फोड़ के दौरान सभी बदमाश हथियार से लैस थे. पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल एमजीएम थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.
