
श्री श्याम गुणगान बाल मंडल, जुगसलाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय 18 वाँ शरद ऋतु महोत्सव 29 एवं 30 दिसम्बर 2025 (दिन सोमवार एवं मंगलवार) को होने जा रहा है. जिसकी तैयारी अभी से आरंभ हो चुकी है।
इस सम्बन्ध में माहेश्वरी मंडल परिसर, जुगसलाई में संस्था के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र धूत की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने बताया कि इस वर्ष भजनों की अमृत वर्षा हेतु राजस्थानी धमाल के लिए सुप्रसिद्ध गायिका एवं गायक सुश्री कनिका ग्रोवर इंदौर एवं प्रकाश मिश्रा कोलकाता को आमंत्रित किया गया है साथ ही लौहनगरी के भजन सम्राट अशोक जी आगीवाल एवं महावीर अग्रवाल मंच का संचालन करते अपनी हाजरी बाबा के दरबार में लगायेंगे।
इसके अलावा 29 दिसम्बर 2025 को दोपहर 2:31 बजे से विशाल निशान यात्रा माहेश्वरीः मंडल परिसर जुगसलाई से आरंभ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए भी बैकुण्ठ धाम सात मंदिर जायेगी. साथ ही बाबा श्याम की पालकी, मनमोहक झाँकी, बैण्ड बाजा, 351 निशान, धमाल की अमृत वर्षा इस निशान यात्रा का मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा ।
इस बैठक में मुख्य रूप से सचिव – निरज शर्मा, कोषाध्यक्ष- सुभाष शर्मा, मनोज शर्मा, पंकज शर्मा, चन्दन शर्मा, राज कुमार मित्तल, जितेश अग्रवाल, विकास शर्मा, सुमित शर्मा (वासु). सौरभ अग्रवाल, कमल पारिक, विमल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल एवं इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे ।
