
जमशेदपुर स्थित बर्मामाइंस पार्किंग से पार्किंग के नाम पर ड्राइवरों से कैश में पैसे लिए जाने के विरोध में जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के बैनर तले ड्राइवरों ने पार्किंग गेट को जाम कर तमाम वाहनो के आवाजही को ठप्प कर दिया, यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने कहा की ड्राइवरों से मेडिकल के नाम पर 250 रूपए लिए जाते हैँ, साथ ही टेस्ट के नाम पर उनके शरीर से अधिक खून भी निकाला जाता हैँ, इन्होने कहा की यहाँ तक़रीबन सात से आठ हजार ड्राइवर हैँ जो टाटा कंपनी की माल की ढूलाई करते हैँ, और सभी से ये अवैध वसूली कैश में लिया जा रहा हैँ जो ड्राइवर देने में सक्षम नहीं हैँ और यह गलत भी हैँ, चुंकि ऐसा कोई सरकारी नियम नहीं हैँ, उन्होंने कहा की तमाम सरकारी महकमें इसके खिलाफ वो आंदोलन चला रहे हैँ और यह गेट जाम तब जारी रहेगा जब तक ड्राइवरों को इंसाफ नहीं मिलता.
