
ओलीडीह थाना के S I विजय कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह स्वर्णरेखा नदी के श्यामनगर छठ घाट के पास उनका शव तैरता हुआ बरामद हुआ. बीते चार दिनों से प्रदीप लापता थे, और परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे. सुबह श्यामनगर के स्थानीय लोग जब अपने दैनिक कार्य के लिए छठ घाट की ओर गए, तो उन्होंने नदी में एक शव को तैरते देखा. करीब जाकर पहचान की गई तो पता चला कि वह प्रदीप साहू हैं. देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना शंकोसाईं पुलिस को दी. शव की पहचान होते ही प्रदीप के घर में मातम छा गया. परिजन बेसुध होकर रोने-बिलखने लगे. बताया जा रहा है कि परिवार प्रदीप की गुमशुदगी की सूचना के बाद लगातार पुलिस प्रशासन से संपर्क में था पर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही थी. मृतक प्रदीप साहू के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को उसके तीन साथी, जिनको पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है, प्रदीप को अपने साथ ले गए थे. परिजनों के अनुसार, उन्हीं तीनों ने प्रदीप की जघन्य हत्या कर उसके शव को रात में स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन परिजनों के आरोपों ने मामले को और गंभीर बना दिया है. सूचना मिलते ही ओलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका प्रबल मानी जा रही है. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
