
चांडिल पथ निर्माण विभाग से निर्माणधीन चौका पातकुम सड़क का सोमवार को ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो ने निरीक्षण कर गुणवत्ता की जानकारी ली। इस दौरान विधायक ने संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण का निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि चौका पातकुम रोड निर्माण कार्य किसी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य ससमय करने का निर्देश दिए। इस मौके पर कार्यपालक अभियंता अशोक रजक, जेई संतोष महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, बैद्यनाथ टुडू, स्नेहा महतो, नीताई उराव, धर्मु गोप, अभय यादव, मनोज मंडल उपस्थित थे।
