
चांडिल की निकिता जालान को बैचलर ऑफ कामर्स में टॉप करने पर कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि के लिए श्री श्याम कला भवन चांडिल के अध्यक्ष संजय चौधरी के साथ कला भवन के सदस्यों ने निकिता जालान को दुपट्टा एवं मंदिर का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संजय चौधरी ने कहा की बैचलर ऑफ कामर्स मे टॉप करने पर निकिता जालान को गोल्ड मेडल मिला है ये मारवाड़ी समाज के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर राजीव साव, आलोक बगडीया, परमानन्द पसारी, भोलानाथ जालान, मोंटी चौधरी, बिकास रूंगटा, हरीश सुल्तानिया सहित कई लोग उपस्थित थे।
