
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.एस.पी संदीप सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई उस वायरल फोटो के आधार पर की गई, जिसमें शहजादपुर गांव निवासी विराट कुमार सिंह अवैध देशी कार्बाइन के साथ नजर आया था.
फोटो की पुष्टि होते ही विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने पहले विराट कुमार सिंह को दबोचा. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी अंजय कुमार सिंह उर्फ छोटू और अमन कुमार सिंह के साथ मिलकर ये हथियार रतवारा थाना क्षेत्र के बड़गांव से लाया था और बेचने की तैयारी में था. उसकी जानकारी पर पुलिस ने नयानगर वार्ड-13 में अंजय कुमार सिंह के घर पर छापामारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए.
बरामद हथियारों में दो देशी कट्टा, एक दो नाली बंदूक, एक मास्केट, दो राइफल, एक देशी कार्बाइन, दो मैगजीन, 22 जिंदा कारतूस, 5 खोखा एवं तीन एंड्रॉइड मोबाइल शामिल हैं. सभी हथियार जब्त कर तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एसपी ने कहा कि इस कार्रवाई से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और हथियारों की अवैध सप्लाई रोक लगेगा
