
इस हादसे के बाद उन्होंने फैक्ट्री मालिक आशीष यादव, सुपरवाइजर राजू कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
राबड़ी प्रमाणिक ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे वह रोजाना की तरह काम कर रही थीं। तभी मिक्सचर मशीन में अचानक उनका हाथ फंस गया, जिससे उनका हाथ कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद साथ काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत टीएमएच पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
पीड़िता का आरोप है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के उचित इंतज़ाम नहीं थे और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मजदूरों से काम कराया जा रहा था। इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय ग्रामीणों का भी कहना है कि इलाके में कई छोटी फैक्ट्रियां बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों के संचालित की जा रही हैं।
एमजीएम थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। फैक्ट्री परिसर, मशीनों और वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है
