
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्टा निवासी फिरदौस गद्दी का 8 वर्षीय पुत्र आरिश गद्दी, जिसका गुरुवार शाम अपहरण कर लिया गया था, उसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने आरिश को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के एक थाने के बाहर छोड़ दिया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया और जमशेदपुर पुलिस को इसकी सूचना दी।आरिश को फिलहाल शहर लाया जा रहा है। वह नरभेराम हंसराज पब्लिक स्कूल में कक्षा तीसरी का छात्र है। उसके पिता फिरदौस गद्दी इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं और परिवार में उसकी एक छोटी बहन भी है।परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम आरिश घर के पास ही खेल रहा था। जब वह रात 6 बजे तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच, एक निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले मजदूर ने बताया कि उसने आरिश को एक अनजान व्यक्ति के साथ जाते देखा था।पुलिस ने तुरंत आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें देखा गया कि शाम करीब 7.45 बजे एक व्यक्ति बच्चे को अपने साथ ले जा रहा है। इसके बाद टीम ने लगातार उसकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान सुराग मिला कि अपहरणकर्ता गालूडीह टोल प्लाजा से होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर निकले थे।मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दबाव बढ़ा और अंतत अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने आरिश के सकुशल मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की जांच जारी है और जल्द ही अपहरण में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।