बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्टा से एक आठ वर्षीय बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है

Spread the love

फिरदौस गद्दी का पुत्र आरिश गद्दी गुरुवार शाम रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, आरिश शाम करीब छह बजे अपने घर के पास खेल रहा था। कुछ देर बाद जब वह नजर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान एक मजदूर ने बताया कि उसने आरिश को एक अज्ञात युवक के साथ जाते हुए देखा था। परिजनों ने पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें एक युवक बच्चे को अपने साथ ले जाता हुआ दिखा। यह घटना शाम करीब 7:45 बजे की बताई जा रही है।

फुटेज सामने आने के बाद अपहरण की आशंका और गहराने लगी। परिजनों ने तलाश के दौरान गालूडीह टोल प्लाजा तक पहुंचकर कर्मियों से जानकारी ली, जहां बताया गया कि एक कार में बच्चे को ले जाते हुए देखा गया था। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। आरिश के पिता फिरदौस गद्दी, जो इलेक्ट्रिशियन हैं, ने पुलिस से बेटे की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है। आरिश नरभेराम हंसराज पब्लिक स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र है।

घटना की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर संदिग्ध युवक और वाहन की पहचान शुरू कर दी है तथा आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। मासूम के लापता होने से पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजन आरिश की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *