
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत भुइंयाडीह लिट्टी चौक पास गुरुवार देर शाम एक पुराना विवाद फिर हिंसक रूप ले लिया। बताया जाता है कि मानगो के रहने वाले कुछ युवक कार से लिट्टी चौक पहुंचे और एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करने लगे। घटना के दौरान घायल युवक को जबरन कार में बैठाकर ले जाने की कोशिश की गई स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विवाद दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुई मारपीट से जुड़ा हुआ है, जिसे उस समय सुलझा लिया गया था। लेकिन गुरुवार को आरोपी युवक तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर बदला लेने के इरादे से पहुंचे थे। उनका मकसद अपहरण कर हत्या करना बताया जा रहा है।हंगामा और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। भीड़ बढ़ती देख हमलावर युवक अपनी कार वहीं छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर थाना ले आई।पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक संभावित बड़ी घटना टल गई।