
घटना गुरुवार की है, जहां आनन-फानन में परिजनों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि बबलू यादव टेंपो चालक है. पारिवारिक विवाद में उसने फांसी लगायी है. वह बुधवार रात घर पर देर से आया और घरवालों के साथ मारपीट की. पिता के गुस्सा होने के बाद उन्होंने तीन बच्चों और पत्नी को घर से निकाल दिया. उनके बगल में ही उनके पिता और बड़े भाई का घर था. वे सभी वहीं चले गये. गुरुवार सुबह 12 बजे बच्चे घर वापस लौटे तो उन्होंने अपने पिता को फंदे से लटका पाया. फिर इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पहले एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.