
जिले के राजनगर प्रखंड के साप्ताहिक हाट मैदान में गुरुवार को झामुमों का प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह हेम्ब्रम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जहाँ बतौर मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश महाली,कृष्णा बास्के,जिला अध्यक्ष सुभेन्दु महतो,गणेश चौधरी,भुगलू सोरेन,धरमु गोप,महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशीला तांती, समेत कई पदाधिकारी उपस्थित हुए, बैठक में राजनगर प्रखंड के 21 पंचायत के झामुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित थे,बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूत करने पर बल दिया गया,वहीं वक्ताओं ने झामुमो की कार्यशैली और झारखंड सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के बीच रखा,प्रखंड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात कही गई,कहा गया बूथ मजबूत तो संगठन मजबूत।