
विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की इमारतें हिल उठीं और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हादसे में दुकान का एक कर्मचारी दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं 15 वर्षीय सोनिया बिसोय पारस नगर की रहने वाली है सभी को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब 5 :30बजे मिठाई बनाने का काम चल रहा था, तभी सिलेंडर में धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई। हालात तब और भयावह हो गए, जब दूसरा सिलेंडर भी फट गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि दुकान का पिछला हिस्सा ढह गया और आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए। लोग जान बचाने के लिए सड़क की ओर भागे और इलाके में चीख-पुकार मच गई।सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मानगो थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की और दुकान मालिक से पूछताछ शुरू की। पुलिस हादसे की वजह और संभावित लापरवाही की जांच कर रही है।स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर यह धमाका शाम के पीक ऑवर में होता, तो बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सभी मिठाई और खानपान दुकानों में गैस सिलेंडरों की नियमित जांच और फायर सेफ्टी उपकरण अनिवार्य किए जाएं।इस हादसे ने मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के लोगों को दहशत में डाल दिया है। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज जारी है और डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
