
तमाड़। थाना क्षेत्र में हुए तीन चोरी के मामलों का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने मछुवा टोली तमाड़ निवासी कालीचरण मछुवा को गिरफ्तार किया है।
बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि पारस मेडिकल दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास, खूँटी रोड स्थित विष्णु मंदिर से दो चांदी के मुकुट चोरी करने तथा रविन्द्र कुमार गुप्ता के घर से साइकिल चोरी करने की शिकायत की गई थी। बुंडू डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई।आरोपी को नोटिस के माध्यम से थाना बुलाकर पूछताछ की गई, जहां उसने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर दो चांदी के मुकुट, एक साइकिल और ताला तोड़ने वाला लोहे का रॉड बरामद किया गया। बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया
कि आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य संभावित चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके।
वाइट बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश
