
पूजा कर लौट रही महिला से सोने की चेन छिनतई की गई है. इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने बताया है कि वह अपने देवर निलेश राव के साथ सुबह 8:30 पूजा कर घर लौट रही थी. तभी कदम के फार्म एरिया रोड नंबर 10 के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर उनकी चेन छीन ली. वही चेन का कुछ हिस्सा उनके पास रह गया और बाकी लेकर वे फरार हो गया. इसकी शिकायत तो उन्होंने पहले भाजपा कदम मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह से की और फिर उनके सहयोग से थाने में शिकायत दर्ज कराई. राजेश सिंह का कहना है कि आए दिन शहर में हो रही छिनतई चिंता का विषय है. आम जनमानस अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाये अन्यथा भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी.इससे पूर्व भी शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे खिलाड़ी से कदमा में चेन की छिनतई की गई थी.
