नक्सलियों से लोहा लेते हुए एकीकृत बिहार में शहीद हुए एसपी अजय कुमार सिंह को दी गई लोहरदगा में आज श्रद्धांजलि

Spread the love

लोहरदगा- लोहरदगा के तत्कालीन एसपी अजय कुमार सिंह को आज अजय उद्यान में श्रद्धांजलि दी गई। वर्ष 2000 में एकीकृत बिहार के समय जब नक्सली नक्सलवाद चरम पर था तब एसपी अजय कुमार सिंह की लोहरदगा में पोस्टिंग हुई थी। इसी दरम्यान नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर एसपी पेशरार जंगल गए हुए थे। तभी पहले से घात लगाए हुए नक्सलियों ने एसपी पर हमला कर दिया। इस दौरान लोहरदगा के तत्कालीन एसपी अजय कुमार सिंह की मौके पर ही शहीद हो गए। आज लोहरदगा के अजय उद्यान में तत्कालीन शाहिद एसपी अजय कुमार सिंह को डीसी एसपी समेत जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। इस संबंध में बताया गया कि जिस समय एसपी लोहरदगा में पदस्थापित है तब लोहरदगा जिला में नक्सलवाद चरम पर था इन्होंने कहा कि एसपी अजय कुमार सिंह की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी लोहरदगा से ही नहीं बल्कि सूबे से ही नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। शहीद एसपी अजय कुमार सिंह मूल रूप से बेगूसराय के रहने वाले थे। श्रद्धांजलि सभा में उनकी मां और पिताजी भी शामिल होने लोहरदगा पहुंचे और अपने जांबाज बेटे को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *