
बागबेड़ा बड़ौदा घाट स्थित रिवर व्यू कॉलोनी की महिलाओं ने सिंदुर खेला के साथ विजयादशमी को माँ दुर्गा को विदाई करते हुए अखण्ड सौभाग्य का वर मांगा।
अध्यक्ष एवं लाइसेंसी गोपाल ओझा, कार्यकारी अध्यक्ष चकलेश्वर राय, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार प्रसाद, महासचिव विजय पाठक, एम के सिंह, सुनील मिश्रा, शेषमणि मिश्रा, रमेश मिश्रा, सुनील तिवारी, राज राय, नीरज मिश्रा, सुनील भालोटिया संग सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और कॉलोनी वासी ढांकी और नगाड़ों की थाप पर नाच गाकर उत्साह के साथ माता की प्रतिमा को बागबेड़ा बड़ौदा घाट पर विसर्जित किया।
कॉलोनी वासी एवं समाजसेवी नीरज मिश्रा ने बताया कि 2008 से रिवर व्यू कॉलोनी बड़ौदा घाट में माँ दुर्गा की सार्वजनिक पूजा भव्यता से की जाती है और जिसमें महासप्तमी, महाअष्टमी एवं महानवमी तीनों दिन महाप्रसाद भोग की बड़े रूप में व्यवस्था की जाती है जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं और सोसायटी के सभी लोग परिवार एवं मित्रों के संग भोग का आनंद प्राप्त करते हैं ।
पूरे नौ दिन सोसायटी एक परिवार की तरह माँ के पूजन में लगी रही और भावभीनी विदाई के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

