
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की ओर से जमशेदपुर में नमो युवा रन का भव्य आयोजन किया गया।
5 किलोमीटर लंबी इस मैराथन दौड़ को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में सैकड़ों युवाओं, छात्रों और खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को एकजुट करने के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ और अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करते हैं। वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है और इसमें युवाओं का उत्साह देखने लायक है।
दौड़ पूरी होने के बाद विजेता प्रतिभागियों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर युवाओं में देशभक्ति और फिटनेस को लेकर विशेष जोश और उत्साह नजर आया।
