
जमशेदपुर में ट्रक एवं ट्रेलर ओनर एसोसिएशन की ओर से विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्य, चालक-खलासी, उनके परिवारजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
हर साल की तरह इस बार भी पूजा स्थल पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा-अर्चना की गई। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के प्रथम शिल्पकार और तकनीकी ज्ञान के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। ट्रक एवं ट्रेलर से जुड़े लोगों के लिए यह पर्व बेहद खास होता है, क्योंकि इसे यंत्रों और वाहनों की सुरक्षा व व्यवसाय की उन्नति का पर्व माना जाता है।
इस बार आयोजन की सबसे बड़ी खासियत रही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह की मौजूदगी। उनके आगमन से पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह और जोश से भर गया।
उन्होंने अपने लोकप्रिय भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति भी दी, जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और कई लोग थिरकते नजर आए
