धनबाद लॉ कॉलेज में एबीवीपी और AISA छात्रों के बीच मारपीट, कई घायल

Spread the love

धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉ कॉलेज परिसर में बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी। जिससे लॉ कॉलेज परिसर में खून से लथपथ हो गया। छात्रों ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्तओं और कॉलेज छात्रों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर समझौता के लिए कॉलेज बुलाया गया था। इसी दौरान छात्रों व कार्यकर्ताओं के बीच बहश शुरू हो गई। जिससे दोनों पक्ष से छात्र-छात्राओं घायल हुए है।

इस मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। घटना में दोनों संगठनों के कई छात्र घायल हुए, जिनमें कुछ को गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के सम्बन्ध में बताया की बुधवार को एबीवीपी के छात्र अश्लील गाने बजाने का विरोध दर्ज कराने और आवेदन देने प्राचार्य डॉ. कमल किशोर के पास पहुंचे थे। इसी दौरान कॉलेज परिसर में पहले से मौजूद AISA छात्रों के साथ उनकी बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि देखते-ही-देखते मामला हाथापाई और मारपीट में बदल गया।

मारपीट में करीब छह छात्र घायल हुए हैं। वहीं, AISA के तीन छात्र भी घायल हुए हैं, जिनमें जिला अध्यक्ष रितेश मिश्रा, रवि चौधरी और पल्लवी कुमारी शामिल हैं।एबीवीपी के ऋषि लाल और विशाल ओझा को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

प्राचार्य डॉ. किशोर कमल ने बताया कि दोनों छात्र संगठनों के बीच विवाद नया नहीं है। यह मामला 8 अगस्त से ही चला आ रहा था। उन्होंने कहा कि मंगलवार को शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान विवाद और गहरा गया, जिसके बाद बुधवार को यह घटना हुई। प्राचार्य ने यह भी कहा कि एबीवीपी के छात्र परिसर में घुस आए और विवाद हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के छात्र घायल हुए हैं। कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *