
मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शहर के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने बताया कि बुधवार तक आरोपी को शहर पहुंचा दिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट की गई रकम भी बरामद कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी से पूरे गिरोह की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी।पुलिस के अनुसार, लूट की साजिश बनाने वाला व्यक्ति एक लॉजिस्टिक कंपनी में कर्मचारी था। जानकारी मिली है कि यह कर्मचारी कारोबारी साकेत अग्रवाल को रुपये से भरा बैग लेकर एचडीएफसी बैंक आते-जाते अक्सर देखता था। इसी दौरान उसके मन में अवैध योजना बनने लगी। उसने कुछ अपराधी प्रवृत्ति के युवकों के साथ मिलकर इस लूट की योजना को अंजाम देने का मन बना लिया। करीब एक सप्ताह तक कारोबारी की रेकी की गई, ताकि लूट को अंजाम देने की पूरी तैयारी हो सके।गौरतलब है कि साजिशकर्ता ने कारोबारी के रूट, दिनचर्या, और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जानकारी जुटाई। इस दौरान उसने आरोपी युवकों से संपर्क किया, जो लूट को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो गए। लूट की घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरे गिरोह की जांच शुरू कर दी थी। इस प्रयास में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें साजिशकर्ता भी शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी से पूरे मामले की साजिश के तार खुलने की संभावना है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से विस्तार से पूछताछ की जा रही है। उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर पूरा गिरोह सामने आने की उम्मीद है। इसके साथ ही लूट की योजना में शामिल अन्य संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। लूट की रकम भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर ली गई है, जिससे जांच को बल मिलेगा।
