
बताया जा रहा है कि अक्लू अपने परिवार के साथ नहाने आया था। उसी दौरान वह अपने परिचित बबलू के साथ पिकअप गाड़ी धो रहा था घटना के अनुसार, अक्लू गोराई अपने दोस्त के पिकअप वैन में बैठा और गाड़ी को पीछे करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर पिकअप वैन धीरे-धीरे पीछे बढ़ता हुआ नदी में चला गया। जब तक लोग मदद के लिए पहुँचते, तब तक अक्लू गाड़ी सहित नदी में डूब गया। परिजनों में चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तत्काल नदी में कूद कर उसे बचाने का प्रयास करने लगे, लेकिन उनका प्रयास असफल रहा अक्लू की पत्नी मीणा गोराई ने बताया कि उनके पांच छोटे बच्चे हैं और अक्लू ट्रैक्टर चालक था और परिवार का मुख्य कमाऊ था। इस घटना से पूरे परिवार पर गहरा सदमा पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अकलू को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। पुलिस ने निकाल कर एमजीएम अस्पताल में भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि हादसे के पीछे अक्लू की असावधानी और ध्यान न देने का कारण था। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी एकत्रित कर घटना के सही कारण का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है चिल्गु बाजार और आसपास के इलाके में इस घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
