
जमशेदपुर के परसुडीह बाजार स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में पुरानी और नई कमेटी के बीच आपसी विवाद के बाद चली तलवार कई लोग घायल गंभीर रूप से घायल लोगों को लाया गया एमजीएम हॉस्पिटल पुराने कमेटी के सचिन रमेश यादव और अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने नई चुनकर आई कमेटी पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें तीन लोग को गंभीर चोटें आई है. सर पर और कई आंशिक रूप से घायल हुए हैं। सभी का इलाज एमजीएम हॉस्पिटल में चल रहा है. नई कमेटी का आरोप है कि विगत साल दुर्गा पूजा के समय पुरानी कमेटी ने पैसे का हेर फेर किया था. जिस कारण बाजार समिति के लोगों ने पुरानी कमेटी को हटाते हुए नई कमेटी का चयन किया और जब भूमि पूजन के बाद नई कमेटी बैठक कर रही थी तो पुरानी कमेटी के लोगों ने तलवार लेकर इन लोगों पर हमला कर दिया और इस नयी के लोग को घायल कर दिया है।घायल लोगो मे शायम बिहारी यादब. राहुल मुखी.रंजीत यादव और कई लोग घायल है। सभी का इलाज सरकारी अस्पताल एमजीएम में चल रहा है।
श्याम बिहारी यादव (घायल)
