
राजधानी रांची के रातु थाना क्षेत्र स्थित झखराटांड़ में रविवार देर रात, बेखौफ अपराधियों ने सनसनी मचाते हुए , राजबल्लभ गोप नामक व्यक्ति की उसके ही घर मे घुसकर हत्या कर दिया है।
मृतक झारखंड के चतरा जिले के टंडवा का रहने वाला था, पिछले कुछ समय से रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत में वह झखराटांड़ में रह रहा था।
हत्याकांड के कारणों के साथ साथ, आरोपियों की पहचान और उनकी धर पकड़ में पुलिस जुट गई है
