
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोकुलपुर हटिया और आसपास के इलाके में देर रात चेकिंग अभियान चलाया…. इसी दौरान गोकुलपुर-बड़हरवा मार्ग पर रात करीब साढ़े 11 बजे दो युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोचे गए….पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार करते हुए अपने एक अन्य साथी का नाम बताया, जिसे पुलिस ने बाद में बाजार समिति क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया ….गिरफ्तार युवक पाकुड़ मुफस्सिल, हिरणपुर और एक पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज थाना इलाके का रहने वाले बताया जा रहा है…. इसमें से दो युवकों का पहले से अपराधिक इतिहास भी रहा है…..
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि क्या यह अंतराज्यीय गिरोह से हैं.
