
नीमडीह थाना में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी. चोरी की घटनाएं रघुनाथपुर बाजार के पास बैंक ऑफ इंडिया के सामने हुई थी. गहन छानबीन और तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने राकेश कोंडायता (उम्र 19 वर्ष,ग्राम फलतोलोडा) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. दोनों ने चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की. इसके साथ ही अन्य साथियों द्वारा अलग-अलग जगहों से 10 से 15 हजार रुपए में मोटरसाइकिल बेचने की जानकारी सामने आई. पुलिस ने कुल 06 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनके चेचिस और इंजन नंबर की पुष्टि की गई है. घटना के बाद निमडीह थाना और कपाली ओपी स्तर पर एक विशेष टीम गठित कर अपराधियों का पता लगाया गया. सरायकेला पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. वही छापेमारी दल में निमडीह थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी, कपाली थानेदार धिरंजन कुमार समेत शास्त्रबाल शामिल थे. पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में अपराध रोकने हेतु सख्त निगरानी रखी जाएगी. यह मामला क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है.
