ट्रक की धक्के से कार सवार एक कांवड़िए की मौत

Spread the love

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रफ्तार की कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे नीमडीह थाना क्षेत्र के एनएच 32 चांडिल-पुरुलिया सड़क पर पितकी गांव के पास ट्रक के धक्के से कार में सवार एक कावंरिया संजय मिहिर (38 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ओडिशा के बरगड़ जिला के बरबली का रहने वाला था। ट्रक में मुर्गी का दाना लदा हुआ था। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भागने में सफल रहा। इस दुर्घटना में तीन अन्य कावंरिया भी घायल हो गया। जिसमें संजीव साहू (38), घायल रोहित मिहिर (45), राजीव महाकुड (44) घायल है। तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया। इनमें रोहित मिहिर की हालत गंभीर बतायी जा रही है। कार पर सवार सभी लोग दोस्त थे। वे लोग कार से ओडिसा से देवघर बाबाधाम जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *