जमशेदपुर शहर की गैर-लाभकारी सामाजिक संगठन सारथी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत की है

Spread the love

पूजा अग्रवाल द्वारा संचालित इस अभियान का उद्देश्य वंचित और जरूरतमंद महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण और आय सृजन के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई-टेलरिंग, ब्यूटीशियन व ग्रूमिंग सेवाएं, बुनियादी शिक्षा, और स्वास्थ्य एवं कल्याण जागरूकता जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। खास बात यह है कि प्रशिक्षित महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद रोज़गार के अवसरों से भी जोड़ा जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस संबंध में संवाददाता सम्मेलन में पूजा अग्रवाल ने आगे बताया कि सारथी केवल महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को भी शिक्षा प्रदान कर रहा है। इन्हें न केवल शैक्षणिक ज्ञान, बल्कि संस्कृति और हिंदू धर्म की शिक्षाओं से भी जोड़ा जा रहा है, जिससे उनमें गर्व, समझ और पहचान की भावना विकसित हो। गौरतलब है कि सारथी पहले भी नदी सफाई अभियान, डेंगू रोधी फॉगिंग, राशन वितरण, और आयुष्मान कार्ड शिविरों जैसे कई सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है। सारथी का लक्ष्य है- एक ऐसा समाज बनाना, जहाँ हर महिला और बच्चा सम्मान, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के साथ अपना जीवन जी सके। संगठन ने सभी लोगों से इस अभियान से जुड़कर एक सशक्त और समावेशी भविष्य की ओर साथ चलने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *