
मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स काली माटी शाखा द्वारा बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन*सावन माह की पावनता और श्रद्धा से सराबोर वातावरण में मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा द्वारा एक विशेष बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 75 नन्हे कांवड़ियों ने भाग लिया और अपने नन्हे हाथों से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर भक्ति की मिसाल पेश की।बाल कांवड़ यात्रा की शुरुआत जुगसलाई स्थित बाबा कुटी मंदिर से हुई, जहां से बच्चे पवित्र जल लेकर निकले और सात मंदिर में प्रतिष्ठित शिवालय में जाकर भोलेनाथ पर जल अर्पित किया। बच्चों में अद्भुत उत्साह और भक्ति भाव देखने को मिला।शाखा की संस्थापिका सह प्रांतीय पदाधिकारी युवा अंकिता लोधा ने बताया,> “यह प्रयास बच्चों को हमारी संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक मूल्यों से जोड़ने का है। आज की पीढ़ी मोबाइल और आधुनिकता में उलझती जा रही है, ऐसे आयोजनों से उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ना हमारा उद्देश्य है।”शाखा अध्यक्ष बेबी अग्रवाल और सचिव वंदना केडिया ने संयुक्त रूप से कहा,> “इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि बच्चों में धार्मिक और सामाजिक चेतना का विकास हो।”कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे:श्रीमती प्रभा पाड़िया, श्री मंटू अग्रवाल, श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्री हेमंत अग्रवाल, श्री संदीप अग्रवाल, श्रीमती शिल्पा तापड़िया, श्री सुरेश देबुका, श्री प्रमोद सरायवाला आदि।कार्यक्रम की सफलता में जिन सदस्यों का विशेष योगदान रहा:युवा अंकिता लोधा, बेबी अग्रवाल, वंदना केडिया, उषा रिंगसिया, अंजू भालोटिया, मेघा शर्मा, पूजा अग्रवाल, ज्योति सोनी, वर्षा सेकसरिया, मंजू सेकसरिया, श्रुति अग्रवाल आदि का सक्रिय और सराहनीय सहयोग रहा।

