
आजसू पार्टी द्वारा चांदनी चौक गुरमा NH -33 के समीप आजसू शहीद भजोहरी महतो और गोमा सिंह की शहादत के सम्मान में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मांडू विधायक तिवारी महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि रामचंद्र सहिस, हरेलाल महतो और आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शहीद भेजोहरी महतो और गोमा सिंह को श्रद्धांजलि दी गई और उनके बलिदान को याद किया गया। फुटबॉल मैच के आयोजन का उद्देश्य शहीदों की याद में खेल भावना को बढ़ावा देना और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना था।

मांडू विधायक तिवारी महतो ने अपने संबोधन में शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।
पूर्व मंत्री सहिस ने कहा की आजसू पार्टी शहीदों के सम्मान देना जानती हैं जबकि अन्य पार्टीया शहीदों का इस्तेमाल कर सत्ता पाना जानती हैं इसलिए आजसू के पास आज भी कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद हैं
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने भी अपने संबोधन में शहीदों की शहादत को याद किया और कहा कि उनकी शहादत के लिए पार्टी हमेशा ऋणी रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
फुटबॉल मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया और उन्हें खेल के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और शहीदों की याद में आयोजित इस फुटबॉल मैच ने युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से , स्वप्न कुमार सिँह देव, वनबिहारी महतो, सागेन हांसदा, अमल महतो, संजय मलाकार,अप्पू तिवारी, संजय सिँह, धर्मबीर सिँह, कुणाकार महतो, मंगल टुडू, राकेश मुर्मू, ललन झा, चन्द्रश्वर पांडेय, ठाकुर दास महतो, निरंजन महतो, शैलेन्द्र सिन्हा, राजेश कर्मकार, मनु महतो, समरेश महतो,ललित सिँह समेत अन्य मौजूद रहे!