वह ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 के निवासी थे और सेफ्टी शूज़ बेचने का काम करते थे। हादसे के वक्त वह मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने स्कूटी से संतुलन खो दिया और तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत टेंप्लेट अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान अरमान ने दम तोड़ दिया उनकी स्कूटी का नंबर JH05BC-3083 है। फिलहाल शव टीएमएच के शवगृह में रखा गया है और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा मोहम्मद अरमान अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। खासकर उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है इस हादसे ने एक बार फिर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के खतरों को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने अपील की है कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग पूरी तरह बंद होना चाहिए, ताकि इस तरह की दुखद घटनाएं दोबारा न हों
