
विगत दिनों लोजपा नेता अक्षय कौरा द्वारा नशे के हालत मे एन एच 33 स्थित एक स्पा मे आपत्तिजनक मसाज की मांग की गई जहां स्पा संचालक द्वारा इसका विरोध करने पर स्पा का जबरन गलत वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल किया गया हैँ, इसकी लिखित शिकायत पीड़ित स्पा संचालक के द्वारा चांडिल थाने मे की गई हैँ, पीड़ित स्पा संचालक द्वारा इस मामले मे मीडिया के समक्ष तमाम जनकारी साझा की गई, उन्होंने कहा की अक्षय कौरा नामक एक व्यक्ति विगत दिनों उनके स्पा सेंटर मे पहुंचे और उस वक्त वे नशे के हलात मे थे, और गलत तरीके के मसाज की मांग वहां से स्टॉफ से कर रहे थे, ज़ब स्टॉफ एवं संचालक ने इसका विरोध करते हुए उन्हें मना कर दिया तब अक्षय कौरा ने सभी से गाली गलौज करते हुए गलत ढंग का वीडियो बनाकर उसे वायरल किया, स्पा संचालक ने बताया की अक्षय कौरा ने केवल अपने निजी स्वार्थ को ध्यान मे रखकर उन्हें बदनाम करने के लिए सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल किया, जिसकी लिखित शिकायत चांडिल थाना मे दर्ज करवाया गया हैँ, उन्होंने कहा की उन्हें पुलिस पर पूरा भरोसा हैँ और पुलिस ही उन्हें न्याय दिलाएगी.