
सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, खूंटी अड़की और चाईबासा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला के बाद अब खूंटी जिला भी नक्सलियों की बड़ी साजिश को बेनकाब किया है। अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरूंगा पुलिस कैंप से सटे बनमगड़ा के घने जंगल में सुरक्षाबलों ने 18 शक्तिशाली आईईडी बरामद किया। प्रत्येक विस्फोटक का वजन लगभग तीन किलोग्राम है। इस बड़ी बरामदगी से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। बमनगड़ा में ही बम निरोधक दस्ता की सहायता से सभी 18 आईईडी को विनष्ट कर दिया गया।
पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को आठ जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों द्वारा खूंटी क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में गोला-बारूद छुपाकर सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा उन्हें लक्षित कर हानि पहुंचाने की योजना बनाई गई है। इसी के तहत आईईडी भी प्लांट किए गए हैं। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए पश्चिमी सिंहभूम पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीम ने खूंटी पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद अड़की थाना पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से नौ जुलाई को सघन सर्च अभियान चलाया गया, जिसके तहत बनमगड़ा जंगल से 18 आईईडी बरामद किए गए।
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू खूंटी