सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. घटना के संबंध में संजय मोदी ने बताया के बेटी के रिश्ता के सिलसिले में 10- 12 दिनों से बाहर गए थे. बेटी की शादी के लिए जो भी गहन बनाकर रखे थे चोरों ने सभी पर हाथ साफ कर लिया. उन्होंने आशंका जताई है कि इसके पीछे किसी जानने वाले का ही हाथ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बता दे की आदित्यपुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. जिसपर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है.
