
विगत 7 जुलाई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि परसुडीह थाना क्षेत्र के सलगाझुडी शांतिनगर फुटबॉल मैदान के पास गांजा की खरीद बिक्री होनी है, जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उक्त स्थल पर छापेमारी की गई जहां छापेमारी के दौरान परसुडीह थाना प्रभारी ने सौरभ कुमार दास नाम के युवक को संदिग्ध व्यवस्था में धर दबोचा, जहां तलाशी के क्रम में युवक के पास से 85 हज़ार मूल्य के गांजा को पुलिस ने बरामद किया, पुलिस ने युवक के पास से एक मोबाइल बरामद किया है इस मोबाइल में कुछ संदिग्ध नंबर पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है की सौरभ के साथ-साथ इस कार्य में और कौन-कौन शामिल है, जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी तौकीर आलम ने बताया कि सौरभ का किसी गिरोह के साथ संबंध है कि नहीं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है फिलहाल जांच के क्रम में यह बातें सामने आई की सौरभ द्वारा उड़ीसा से खरीद कर गांजा को बेचा जाना था, उन्होंने बताया फिलहाल एनडीपीएस के धाराओं के तहत सौरव कुमार दास को न्यायिक हिरासत में लिया गया है